महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समस्याओं से जुड़ी 12 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने धरना दिया।
Varanasi News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने किया प्रदर्शन, एबीवीपी ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
Jul 19, 2024 17:01
Jul 19, 2024 17:01
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विद्यापीठ इकाई के अध्यक्ष शिवम तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों के हित में काम करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि नियमित कक्षाएं संचालित की जाएं। परीक्षाएं और उनके परिणाम भी समय पर जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि छात्र संघ चुनाव फिर से कराए जाएं।
कुलपति ने छात्रों से की वार्ता
छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ 12 बिंदुओं पर चर्चा की। छात्रों ने कुलपति के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिस पर कुलपति ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
छात्रों की 12 प्रमुख मांग
- विश्वविद्यालय परिसर में सभी सुविधाओं एवं छात्रावास के पास शौचालयों की मरम्मत की जाए। कॉमन वॉल रूम की व्यवस्था की जाए।
- पुस्तकालय में NEP के अनुसार पुस्तक दी जाए। पुस्तकालय में अनुशासन एवं सफाई सुनिश्चित हो।
- परिसर एवं सभी संकायों में वाई-फाई काम नहीं कर रहा है, इसे तुरंत ठीक कराया जाए।
- माइनर विषय के शिक्षक नहीं हैं। शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
- 16 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठयक्रम की कक्षाएं संचालित की जाए।
- छात्र संघ चुनाव कराए जाएं, ऐसी मांगों को लेकर धरना दिया गया।
- गर्ल्स छात्रावास मरम्मत कार्य शीघ्र पूरी कराई जाए।
- समय से परीक्षा एवं परिणाम सुनिश्चित किया जाये।
- विश्वविद्यालय को शैक्षणिक कैलेण्डर घोषित करना चाहिए।
- आपराधिक तत्वों को विश्वविद्यालय संरक्षण देना बंद करे।
- सभी कक्षाएं नियमित संचालित हो।
- छात्र संघ चुनाव होने चाहिए, ऐसी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें