Lok Sabha Elections : वाराणसी में दिखा बुलेट रानी का जलवा, मोदी के लिए मांगे वोट

वाराणसी में दिखा बुलेट रानी का जलवा, मोदी के लिए मांगे वोट
UPT | बुलेट रानी

May 29, 2024 11:56

बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा ने 'राष्ट्र के लिए वोट, मोदी के लिए वोट' के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने मोदी के लिए वोट मांगते हुए 21,000 किलोमीटर की दूरी तय की।

May 29, 2024 11:56

Varanasi News : तमिलनाडु निवासी राजलक्ष्मी मंदा यानी बुलेट रानी के वाराणसी पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके स्वागत में उमड़े पड़े। इस दौरान काशी विश्वनाथ और नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कई बातें कहीं। बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा ने जागरूकता फैलाने के लिए 21,000 किलोमीटर की दूरी तय की।
  मोदी के लिए मांगे वोट
बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा ने 'राष्ट्र के लिए वोट, मोदी के लिए वोट' के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने मोदी के लिए वोट मांगते हुए 21,000 किलोमीटर की दूरी तय की। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ता के साथ मिलकर वंदे मातरम के नारे भी लगाए भी लगाए। इस दौरान जनता में काफी जौश देखा गया। 

काशी में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
काशी में अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए पूरी ताकत भारतीय जनता पार्टी ने झोंक दी है। एक के बाद एक वीआईपी बनारस में डेरा डाले हुए हैं। वाराणसी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डेरा डाल रखा है। बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र  में 1 जुन को मतदान होने हैं। 

Also Read

प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रांतव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी

19 Jan 2025 06:07 PM

वाराणसी वाराणसी में बिजली कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन : प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रांतव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर बिजली के निजीकरण का विरोध एक जबरदस्त विरोध सभा किया गया। और पढ़ें