लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वाराणसी में 7 प्रत्याशियों में से कौन सांसद बनेगा, मंगलवार दोपहर तक तय हो जाएगा। 14 टेबल...
लोकसभा चुनाव 2024 : वाराणसी में मतगणना कल, 14 टेबल पर 30 राउंड होगी गिनती...
Jun 03, 2024 17:57
Jun 03, 2024 17:57
ये होगी मतगणना की व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के अनुसार, मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। 30 राउंड की मतगणना में परिणाम आ जाएंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग टेबल लगाई जाएगी। इस पर आरओ रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना का क्रम सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। 14 टेबलों पर 14 बूथों के वोटों की गिनती होगी। एक टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का मिलान किया जाएगा। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए आरओ कक्ष में 6 टेबल अलग लगेंगी। हर टेबल पर चार-चार कार्मिक तैनात किए जाएंगे। स्ट्रांग रूम सुबह 6.30 बजे खुलेगा और 8.30 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से एजेंट बनाए गए हैं। प्रत्याशियों ने इनकी सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। काउंटिंग एजेंट मतगणना कक्ष के अंदर मौजूद रहकर नजर रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की हेरफेर अथवा गड़बड़ी न होने पाए।
विजय जुलूस पर पाबंदी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिए 200 अर्द्धसैनिक बल के जवान, 100 पीएसी के जवानों सहित लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। 20 राजपत्रित अधिकारी भी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्येक प्वाइंट की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। विजय जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें