दोनों घायल हुए लोग वाराणसी में कहां के रहने वाले हैं इसका पता नहीं चल पाया है। एस. राजलिंगम ने बताया कि रियासी जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से दो घायलों के संबंध में जानकारी मिली...
Jammu Kashmir Terror Attack : आतंकी हमले में वाराणसी के दो लोग घायल, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज
Jun 10, 2024 14:21
Jun 10, 2024 14:21
- वाराणसी के दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है
- ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया और खाई में गिर गई
- घायलों का इलाज जम्मू-कश्मीर के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस ने घटना में घायल हुए लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार, घटना में यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए लोग घायल हुए हैं। इसमें वाराणसी की एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दोनों की पहचान नेहा मिश्रा (25 वर्ष) और अतुल मिश्रा (40 वर्ष) के रूप में की गई है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अनुसार, दोनों घायलों का जम्मू-कश्मीर के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन अन्य ब्योरा लेने में जुटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से स्थानीय लोग सकते में हैं। हालांकि दोनों घायल हुए लोग वाराणसी में कहां के रहने वाले हैं इसका पता नहीं चल पाया है। एस. राजलिंगम ने बताया कि रियासी जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से दो घायलों के संबंध में जानकारी मिली है। अन्य जानकारी अभी जुटाई जा रही है।
यूपी के अन्य जिलों से घायल हुए लोग
इसके अलावा घायलों में मेरठ के 3, गोंडा के 9, बलरामपुर के 6, नोएडा के 4, वाराणसी के 2, बैरकपुर के एक व्यक्ति सहित यूपी के आठ अन्य लोग भी शामिल हैं। जिले के अफसरों के अनुसार मेरठ के घायलों के पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे को लेकर रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें