धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर सोमवार को किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने पीएम मोदी के विजय के लिए हवन पूजन किया। हिमांगी सखी ने देवताओं को प्रसन्न किया, जिससे प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव 2024 : किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा- जीत के बाद मोदी का तिलक करुंगी
May 27, 2024 16:17
May 27, 2024 16:17
पहले मोदी के सामने चुनाव लड़ना चाहती थीं सखी
महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बातचीत के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया था। अब वाराणसी में घूमकर पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार कर रही हैं। पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच हवन में आहूति डाली और पूजन किया।
जीत के लिए देवताओं को खुश किया
हिमांगी सखी ने बताया आज हम लोगों ने काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर देवताओं को प्रसन्न किया, ताकि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें। इस बार सरकार 400 पार सीट लाकर एक मजबूत सरकार बनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के विजयी होने के बाद यह प्रसाद प्रधानमंत्री को दिया जाएगा और विजय तिलक किया जाएगा। जल्द ही इस प्रसाद को लेकर पीएम के पास जाऊंगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें