ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी गरीबी, बेरोजगारी पर नहीं बोलते, वह कभी मजहब के नाम पर आरक्षण कभी मुजरा कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं।
बनारस में ओवैसी ने पीएम को घेरा : बोले- मुसलमानों की हालत हिटलर के जमाने के यहूदियों की तरह
May 29, 2024 10:07
May 29, 2024 10:07
ओवैसी ने पीएम पर किया जुबानी हमलाबैरिस्टर @asadowaisi ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में P.D.M गठबंधन की संयुक्त पार्टी अपना दल (कमेरावादी) द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।#aimim #asaduddinowaisi #mirzapur #uttarpradesh #pdm #loksabhaelections2024 #elections2024 pic.twitter.com/orK96fAbow
— AIMIM (@aimim_national) May 28, 2024
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी गरीबी, बेरोजगारी पर नहीं बोलते, वह कभी मजहब के नाम पर आरक्षण कभी मुजरा कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं। ओवैसी का कहना था कि देश में हालत खराब है और अगर 400 पार का नारा देकर भाजपा 400 पार कर जाती है तो पेट्रोल की कीमत 100 पार हो जाएंगी, बेरोजगारी और बढ़ेगी, देश में बदहाली की स्थिति देखने को मिलेगी, इसलिए 400 पार ना हो यह ज्यादा जरूरी है।
मुसलमानों की हालत की हालत पर की बात
असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से इस मुल्क के प्रधानमंत्री हैं। भाजपा जब से सत्ता में आई है, हमारी और आपकी आंखों ने उन तमाम नजारों को देखा है जो हम नहीं देखना चाहते थे। 10 साल में भारत के मुसलमान का हाल बस से बदत्तर कर दिया गया है। ऐसा हाल 1930 में हिटलर के समय में जर्मनी में यहूदियों का हुआ करता था।
ओवैसी ने मोदी पर कसते तंज
ओवैसी ने मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि अगर मोदी मुंबई में जाकर ऐक्टिंग करेंगे तो विश्व का सारा अवार्ड नरेंद्र मोदी को ही मिल जाएगा। पेपर लीक होता है तो यूपी के बाबा बोलते हैं जांच कराएंगे, लेकिन कुछ होता नहीं है। चीन कब्जा करके बैठा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ब्रेक डांस कर रहे हैं। ओवैसी ने अपने संबोधन में मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारे जाने का भी जिक्र जनसभा में किया।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें