आईआईटी बीएचयू की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म का मामला : तीनों आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, कुर्क की जाएंगी चल-अचल संपत्ति

तीनों आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, कुर्क की जाएंगी चल-अचल संपत्ति
Uttar Pradesh Times | छात्रा संग दुष्कर्म के तीनों आरोपी।

Jan 21, 2024 23:19

तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 17 जनवरी को पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस का कहना है कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, इनका आमजन के बीच स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नहीं है। 

Jan 21, 2024 23:19

Varanasi News : आईआईटी बीएचयू की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लंका थाने के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी थी। तीनों आरोपी 31 दिसंबर 2023 से जिला जेल में बंद हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 17 जनवरी को पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस का कहना है कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, इनका आमजन के बीच स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नहीं है। 

पुलिस आरोपियों को ले सकती रिमांड पर
वहीं पुलिस उनके घर ही नहीं चल-अचल संपत्तियों की कुर्की भी करने की तैयारी में है। एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि तीनों ने बड़ा अपराध किया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में गैंगस्टर शीट पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी। जिससे कई मामलों का खुलासा होगा।

क्या हुआ था उस रात
आईआईटी-बीएचयू के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के अनुसार, एक नवंबर 2023 की रात 1:30 बजे वह अपने कमरे से टहलने निकली थी। हॉस्टल से थोड़ी दूरी पर उसका दोस्त उसे मिला तो वह दोनों पैदल ही जाने लगे। उसी दौरान पीछे से बाइक से ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी, सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर, बजरडीहा का आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल आया। तीनों ने उसे गलत तरीके से प्रतिबंधित कर उसके साथ छेड़खानी की। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट की तस्वीर खींच कर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। वारदात के 60 दिन बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए तो सामने आया कि कुणाल पांडेय भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का संयोजक और सक्षम पटेल सह-संयोजक है। वहीं, आनंद चौहान उर्फ अभिषेक भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का कार्यसमिति सदस्य था। हालांकि तीनों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं ने उनसे पल्ला झाड़ लिया।

आनंद चौहान है गिरोह का सरगना
आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और उसके परिजनों के खिलाफ 29 जून 2022 को भेलूपुर थाने में छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। लंका थाने में दर्ज किए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस ने आनंद चौहान उर्फ अभिषेक को गैंग लीडर बताया है। वहीं, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल उसके गिरोह के सदस्य बताए गए हैं। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र के अनुसार, यह गैंग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराध करता है। इस गैंग का आमजन में इतना भय और आतंक है कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ मुकदमा लिखाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।

पीड़िता का बयान और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य
एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया गया है। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया है। वॉट्सएप चैट को भी कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों से जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया है। आगे अदालत में भी पुलिस उनके खिलाफ प्रभावी तरीके से पैरवी करेगी। 

अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट
तीनों आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों का विवरण खंगालना पुलिस शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों का सटीक विवरण जुटा कर उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा। इसके अलावा लंका थाने की पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की जा चुकी है। मुकदमे का ट्रायल अदालत में जल्द ही शुरू होगा। आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी में अभियोजन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। तीनों आरोपियों के खिलाफ इतने पर्याप्त साक्ष्य हैं कि उन्हें अदालत कठोरतम दंड से दंडित करेगी।

ऐसे तैयार की गई चार्जशीट
पीड़ित छात्रा ने आरोपियों को पहचाना
फुटेज देखकर पीड़ित छात्रा ने आरोपियों की पहचान की थी। इसके अलावा, न्यूड वीडियो बनाने की बात कही थी। पीड़ित छात्रा से कन्फ़र्म होने के बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच करके एक-एक सबूत जुटाए। उसके बाद 30 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया।

छात्रा का दोस्त और सिक्योरिटी गार्ड की गवाही
1 नवंबर की रात पीड़ित दोस्त के साथ रात 1.30 बजे कैंपस में थी। बुलेट से आए तीनों आरोपियों ने पहले गन पॉइंट पर छात्रा के दोस्त को वहां से धमकाकर भगा दिया था। इस केस में वह अहम गवाह है। दूसरा गवाह सिक्योरिटी गार्ड है, जिसने रात में बुलेट में इन तीनों आरोपियों को देखा था। चार्जशीट में इनके बयान भी शामिल किए गए हैं।

सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन, मेडिकल रिपोर्ट
वारदात वाले दिन सीसीटीवी में तीनों आरोपी कैद हुए थे। आरोपियों के मोबाइल की टाइम टू टाइम लोकेशन भी पुलिस ने ट्रेस की है। जिस मोबाइल से छात्रा का न्यूड वीडियो शूट हुआ था। उसकी फोरेंसिक जांच करवाई है। उसकी रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं, मोबाइल सीडीआर, वॉट्सएप चैटिंग भी अहम रिकॉर्ड है। वारदात के दिन काफी रात तक तीनों के मोबाइल एक्टिवेट रहे हैं।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
1 नवंबर 2023 की रात 1:45 बजे - आईआईटी की छात्रा के साथ वारदात को अंजाम दिया गया।
2 नवंबर 2023 की सुबह 7:21 बजे - लंका थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज।
8 नवंबर 2023 - छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराएं बढ़ाई गई।
31 दिसंबर 2023 - तीनों आरोपी गिरफ्तार कर जिला जेल भेज गए।
17 जनवरी 2024 - तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई।
20 जनवरी 2024 की रात 2:40 बजे - लंका थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें