एएसआई सर्वे की मांग : ज्ञानवापी के बचे तहखानों का होगा ASI सर्वे, आज कोर्ट सुनाएगी इस पर फैसला

ज्ञानवापी के बचे तहखानों का होगा ASI सर्वे, आज कोर्ट सुनाएगी इस पर फैसला
UPT | ज्ञानवापी परिसर

Feb 28, 2024 12:57

ज्ञानवापी परिसर के तहखाने लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच आज बुधवार को वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले की सुनवाई जिला न्यायालय...

Feb 28, 2024 12:57

Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर के तहखाने लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच आज बुधवार को वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में होनी है। दरअसल वादिनी राखी सिंह द्वारा परिसर के बचे तहखानों और अन्य स्थलों पर एएसआई सर्वे की मांग की गई थी। जिसके लिए 28 फरवरी की तारीख सुनिश्चित की गई थी, आज बुधवार तकरीबन 2:00 बजे इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

बचे तहखानों में होगा ASI सर्वे?
आपको बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में 92 दिनों तक ASI सर्वे चला। इसके बाद भी कुछ ऐसी जगह और तहखाने रह गए जहां ASI सर्वे नहीं हुआ। जिसके बाद राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी की तरफ से दाखिल वाद में शेष बचे तहखाने और जगहों की ASI सर्वे की मांग की गई है। जिसके लिए पिछले 15 फरवरी को सुनवाई हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलील रखी। इस मामले में वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से आज बुधवार 28 फरवरी का तारीख तय की गई थी। इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा।

व्यास तहखाने में जारी है पूजा
वाराणसी जिला कोर्ट द्वारा 31 जनवरी को बड़ा आदेश देते हुए ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाना में पूजा पाठ करने के लिए आदेश दिया गया था। जिसके बाद से व्यास तहखाने में नियमित रूप से पूजा पाठ शुरू हो गई है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आपत्ति जताई गई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया, जिसके बाद व्यास तहखाने में पूजा पाठ जारी है। हालांकि इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया है।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें