बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : संत समिति ने की मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग, हिंसा के प्रति जताई नाराजगी

संत समिति ने की मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग, हिंसा के प्रति जताई नाराजगी
UPT | महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

Aug 08, 2024 00:09

श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की...

Aug 08, 2024 00:09

Varanasi News :  बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरुद्ध अखिल भारतीय संत समिति ने चिंता व्यक्त की है। समिति ने भारत सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि संत समाज किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के क्षरण का विरोध करता है। उन्होंने चिंता जताई कि ऐसे समय में अक्सर अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से हिंदुओं की कठिनाइयां बढ़ जाती हैं।

संतो ने जताई नाराजगी 
श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की। दोनों धार्मिक नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को भी हस्तक्षेप करना चाहिए।

संत समिति ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं को असामान्य बताया और वहां के राजनीतिक परिदृश्य में आए बदलावों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कुल आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा हिंदू समुदाय का है, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें