श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की...
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : संत समिति ने की मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग, हिंसा के प्रति जताई नाराजगी
Aug 08, 2024 00:09
Aug 08, 2024 00:09
संतो ने जताई नाराजगी
श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की। दोनों धार्मिक नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को भी हस्तक्षेप करना चाहिए।
संत समिति ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं को असामान्य बताया और वहां के राजनीतिक परिदृश्य में आए बदलावों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कुल आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा हिंदू समुदाय का है, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें