बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : संत समिति ने की मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग, हिंसा के प्रति जताई नाराजगी

संत समिति ने की मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग, हिंसा के प्रति जताई नाराजगी
UPT | महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

Aug 08, 2024 00:09

श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की...

Aug 08, 2024 00:09

Varanasi News :  बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरुद्ध अखिल भारतीय संत समिति ने चिंता व्यक्त की है। समिति ने भारत सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि संत समाज किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के क्षरण का विरोध करता है। उन्होंने चिंता जताई कि ऐसे समय में अक्सर अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से हिंदुओं की कठिनाइयां बढ़ जाती हैं।

संतो ने जताई नाराजगी 
श्रीवैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी संपतकुमाराचार्य ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की। दोनों धार्मिक नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को भी हस्तक्षेप करना चाहिए।

संत समिति ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं को असामान्य बताया और वहां के राजनीतिक परिदृश्य में आए बदलावों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कुल आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा हिंदू समुदाय का है, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें