IIT BHU गैंगरेप मामले में आरोपियों की रिहाई के बाद बीएचयू प्रशासन द्वारा 13 छात्रों को 11 महीने बाद 15 से 30 दिनों के लिए निलंबित किया है। इसके तहत छात्रों पर हॉस्टल में रहने एवं लाइब्रेरी में जाने पर भी रोक लगाई गई है। इससे...
Varanasi News : BHU गैंगरेप मामला, प्रदर्शनकारियों के निलंबन वापसी के लिए छात्र लामबंद, ये है आरोप
Oct 04, 2024 16:13
Oct 04, 2024 16:13
ये है पूरा मामला
बैठक में शामिल निष्कासित छात्रा ने बताया कि 1 नवंबर 2023 को IIT-BHU कैंपस में गैंगरेप की शर्मनाक वारदात हुई थी। जिसने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। इस घटना के खिलाफ हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। लेकिन, एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर मारपीट की। उसके बाद पुलिस ने हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हम लोगों की तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि इसकी लिखित शिकायत एक दिन पहले प्रोक्टोलियल बोर्ड में दी थी। लड़कियों के साथ सेक्सुअल हरासमेंट भी किया गया था। जिसका वीडियो साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है।
निलंबित छात्रों की बहाली पर चर्चा
बीएचयू के छात्र सुमन आनंद ने बताया कि भारत माता मंदिर में हुई बैठक में वाराणसी के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र एवं एनएसयूआई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में निलंबित छात्रों की बहाली को लेकर चर्चा हुई। बीएचयू प्रशासन से मांग की गई कि आरोपी छात्रों को जल्द से जल्द बाहर किया जाए। इस मुद्दे पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता शामिल होंगे। बैठक में एनएसयूआई पूर्वी के प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पांडेय, विनय शंकर राय मुन्ना, संजीव सिंह, प्रिंस राय खगोल आदि शामिल थे
Also Read
22 Nov 2024 12:55 PM
डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में जीआरपी टीम ने गुरुवार को नियमित जांच के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और 48.856 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किए। बरामद चांदी की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। और पढ़ें