काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने संबद्ध कॉलेजों को नए साल की सौगात दी है, जिसमें 17 नए कोर्सों की शुरुआत की गई है। यह निर्णय कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन की अध्यक्षता में विज्ञान संस्थान के महामना परिसर में हुई विद्वत परिषद की चौथी बैठक में लिया गया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय : BHU से संबद्ध कॉलेजों को नए साल की सौगात, जर्मन-फ्रेंच भाषा के साथ 17 नए कोर्स की शुरुआत
Dec 28, 2024 16:03
Dec 28, 2024 16:03
- संबद्ध कॉलेजों में 17 नए कोर्सों की शुरुआत
- कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन की अध्यक्षता में निर्णय
- BHU के IMS रेडियोलॉजी विभाग में भी नए कोर्स की सहमति
17 नए कोर्स का संचालन
नए कोर्सों में भाषा से जुड़े कई विकल्प भी उपलब्ध होंगे। विशेष रूप से, बसंत महिला महाविद्यालय में UGDCA कोर्स शुरू किया जाएगा, और बीकॉम कोर्स के 27 साल बाद अब एमकॉम कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा, बसंत कन्या महाविद्यालय में बीएफए के साथ फ्रेंच और जर्मन भाषा में डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होंगे। आर्य महिला पीजी कॉलेज में बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (वोकल और सितार) के साथ योग, फ्रेंच और थिएटर के सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर
DAV पीजी कॉलेज में फ्रेंच और जर्मन भाषा में डिप्लोमा कोर्स के साथ जर्मन में सर्टिफिकेट कोर्स की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, बसंत महिला महाविद्यालय में बीपीए वोकल सितार पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। BHU के IMS रेडियोलॉजी विभाग में भी नए कोर्स की सहमति दी गई है। DAV पीजी कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर मिश्री लाल ने बताया कि नए कोर्स से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी और उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।
आईआईटी कराएगा लाइब्रेरी साइंस में इंटर्नशिप
आईआईटी BHU अब सेल्फ मोटिवेटेड और टेक्नो से युवाओं को लाइब्रेरी साइंस में 1 साल का इंटर्नशिप कोर्स कराएगा। इस कार्यक्रम के लिए श्रीनिवास देशपांडे लाइब्रेरी में 8 प्रोफेशनल का चयन किया जाएगा। अब तक इस इंटर्नशिप के लिए 383 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 319 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। यह परीक्षा 30 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से होगी, जिसके बाद दोपहर में इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 8 अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 25,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
Also Read
28 Dec 2024 10:21 PM
वाराणसी के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीनाथ खंडेलवाल का शनिवार को निधन हो गया। 80 करोड़ की प्रॉपर्टी होने के बावजूद बेटे-बेटी की बेरुखी के कारण उनका अंतिम समय वृद्धाश्रम में बीता.... और पढ़ें