Varanasi News : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले-हाथरस की घटना पर दोषियों पर होगी कार्रवाई, राहुल गांधी के डीएनए पर खड़े किए सवाल

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले-हाथरस की घटना पर दोषियों पर होगी कार्रवाई, राहुल गांधी के डीएनए पर खड़े किए सवाल
UPT | कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर।

Jul 03, 2024 23:42

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस पर मीडिया से बात करते हुए हाथरस की विभत्स घटना को लेकर कहा की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मंत्री...

Jul 03, 2024 23:42

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस पर मीडिया से बात करते हुए हाथरस की विभत्स घटना को लेकर कहा की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मंत्री सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर रहें हैं। घटना के जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी, जांच में जो भी दोषी होंगें उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी। 

डीएनए पर सवाल खड़े किए
अनिल राजभर ने राहुल गांधी के सदन में दिए गए बयान के विषय पर बोलते हुए उनके डीएनए पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा की वो सड़क की भाषा सदन में न बोले। नीट को लेकर हो रहे बवाल एवं बेदी राम के विषय में बोलते हुए कहा की मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। वो ही उचित कार्य करेंगे।

नकली जीत का जश्न मना रही है कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर मंगलवार को हिंदूवादी संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव करने एवं राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर उनकी पत्नी रीना राय द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए रक्षा करने की बात कही के सवाल पर अनिल राजभर ने अजय राय पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे तो पूरा देश डरता है। वो किससे डरने लगें है। वह पूर्वांचल के तथाकथित बाहुबली है। उनसे सभी लोग डरते हैं उनको किस बात का डर है। उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस जो नकली जीत का जश्न मना रही है वो काबू में रहें।

Also Read

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर के 44 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क

6 Jul 2024 07:10 PM

गाजीपुर Ghazipur News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर के 44 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क

जमानिया पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर व हत्या के अभियुक्त के पत्नी के नाम 40 लाख रुपए की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया है... और पढ़ें