Chandauli News : गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी नाराज

गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी नाराज
UPT | अफसरों संग बैठक करते अपर जिलाधिकारी

May 03, 2024 23:21

अपर जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में अवशेष सीएमआर वाले जिला प्रबंधकों व केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ सीएमआर निल न होने की स्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला खाद्य...

May 03, 2024 23:21

Chandauli News : अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में  विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूं क्रय से सम्बन्धित बैठक शुरू कलेक्ट्रेट सभागार में  हुई। अपर जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में अवशेष सीएमआर वाले जिला प्रबंधकों व केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ सीएमआर निल न होने की स्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल गेहूं क्रय लक्ष्य 110600 मीटरी टन के सापेक्ष 1297 किसानों से 7102.21 मीटरी टन (6.42 प्रतिशत) खरीद हो चुकी है, जिसमें अकेले 15.42 प्रतिशत् खरीद खाद्य विभाग की है एवं दूसरे पायदान पर भारतीय खाद्य निगम है।

गेहूं क्रय न कर पाने का बहाना
इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं खरीद के प्रति कितनी संवेदनशील है और केन्द्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक गेहूं क्रय न कर पाने के बहाने बता रहे हैं। तथा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय एजेंसी, पीसीयू, एनसीसीएफ नैफेड यूपीएसएस के जिला प्रबंधकों द्वारा मात्र एक प्रतिशत, दो प्रतिशत एवं तीन प्रतिशत गेहूं खरीद करने के दृष्टिगत उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम, ए आर कोऑपरेटिव सहित क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Also Read

दशाश्वमेध घाट पहुंची दक्षिण भारत के फिल्म अभिनेत्री साई पल्लवी, गंगा आरती में हुई शामिल

22 Dec 2024 08:20 PM

वाराणसी Varanasi News : दशाश्वमेध घाट पहुंची दक्षिण भारत के फिल्म अभिनेत्री साई पल्लवी, गंगा आरती में हुई शामिल

दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री साई पल्लवी परिवार संग रविवार को वाराणसी पहुंची। इस दौरान वो विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई... और पढ़ें