प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बुधवार को क्रिसमस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्चों में सुख-शांति की प्रार्थना कर एक-दूसरे को बधाई दी।
Chandauli News : कैथोलिक चर्च में चरनी में हुआ बालक यीशु का जन्म, श्रद्धालुओं ने गाए कैरोल, हुई विशेष प्रार्थना सभा
Dec 25, 2024 15:20
Dec 25, 2024 15:20
मेले में भारी भीड़ उमड़ी
मुगलसराय के यूरोपियन कॉलोनी स्थित बाल जीसस कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यहां आयोजित मेले में भारी भीड़ उमड़ी। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारियां पिछले एक माह से चल रही थीं। एक दिसंबर से ही ईसाई समुदाय के लोगों के घरों में कैरोल गाए जाने लगे और विशेष प्रार्थना सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं एक के बाद एक केक बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई थी। घरों में क्रिसमस ट्री सजाए गए। मंगलवार की रात शहर के यूरोपियन कॉलोनी स्थित बाल जीसस चर्च में बाल जीसस की झांकी सजाई गई और विशेष प्रार्थना की गई।
चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई
बुधवार की सुबह आठ बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। दिनभर नवीन प्रार्थना, प्रवचन, बीमारों के लिए चंगाई प्रार्थना, मिलन संस्कार के साथ ही भजन कीर्तन के कार्यक्रम चलते रहे। प्रार्थना के बाद चर्च परिसर में बालक यीशु की झांकी देखने के लिए अन्य धर्मों के लोग भी पहुंचे। यहां विशेष आकर्षण का केंद्र चर्च परिसर में सजाई गई चरनी की झांकी रही। लोग प्रभु यीशु के जन्म की झांकी को निहारते रहे। वहीं फादर विजय शांतिराज सहित अन्य पुरोहितों ने चर्च में लोगों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बालक यीशु के समक्ष मोमबत्तियां जलाई गईं। इस अवसर पर चर्च के बाहर चाट, गोलगप्पे, चाउमीन, मंचूरियन, गुब्बारे, खिलौने, पोस्टर समेत अन्य की दुकानें सजाई गई थीं। यहां खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात रही, वहीं स्काउट एंड गाइड व नागरिक सुरक्षा के लोग भी तैनात रहे
Also Read
26 Dec 2024 03:41 PM
आईआईटी बीएचयू में दिव्यांगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नई तकनीकें विकसित की जाएंगी, जिनमें आईओटी सेंसर, सॉफ्टवेयर और यूएवी सपोर्ट डिवाइस शामिल होंगे। इन उपकरणों पर रिसर्च जल्द ही जय चौधरी इनोवेशन सेंटर में शुरू होगी... और पढ़ें