Chandauli News : गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, ढाई फीट बढ़ा पानी, तटवर्ती इलाकों के वाशिंदों में दहशत

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, ढाई फीट बढ़ा पानी, तटवर्ती इलाकों के वाशिंदों में दहशत
UPT | गंगा के पानी में डूबीं घाट की सीढ़ियां

Aug 05, 2024 20:06

उम्मीद से कम बारिश होने के बावजूद गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है । बलुआ घाट पर बना गंगा मंदिर डूबने के बाद पानी लांघते हुए महिला चेंजिंग रूम तक पहुँच गया है ।

Aug 05, 2024 20:06

Chandauli News : उम्मीद से कम बारिश होने के बावजूद गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। बलुआ घाट पर बना गंगा मंदिर डूबने के बाद पानी लांघते हुए महिला चेंजिंग रूम तक पहुंच गया है। रविवार की रात में करीब ढाई फीट जलस्तर बढ़ा है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में चिंता दिखने लगी है। 

20 जुलाई के बाद थम गया था पानी
20 जुलाई के बाद पानी थम गया था। 11 दिन बाद फिर से गंगा में बढोत्तरी शुरू हुआ है, जो अनवरत जारी है। बलुआ घाट पर बना गंगा मंदिर तीन दिन पहले ही पूर्ण रूप से डूबने के बाद सीढ़िया लांघते हुए पानी महिला चेंजिंग रूम की तरफ बढ़ रहा है।  शनिवार की रात में पानी करीब 9 फीट बढ़ा था। रविवार की रात में ढाई फीट और गंगा का पानी बढ़ा है। पानी लगातार नये व पुराने महिला चेंजिंग रूम व टीन शेड में बने शवदाह गृह की तरफ बढ़ रहा है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव कांवर, महुअरिया, बिसूपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, महुअरकला, हरधन जुड़ा, बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डा, बड़गांवा, तीरगांवा, भुसौला, हसनपुर, नादी आदि गांवों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है ।

Also Read

पुलिस ने अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर की 50 लाख रुपए की संपत्ति को किया कुर्क, जानें पूरा मामला

30 Sep 2024 05:25 PM

गाजीपुर Ghazipur News : पुलिस ने अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर की 50 लाख रुपए की संपत्ति को किया कुर्क, जानें पूरा मामला

जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पत्रक, न्यायालय जिला अधिकारी मंडल वाराणसी जनपद तहसील वाद-1503/ 2024 सरकार बनाम राजेश सिंह यादव व अन्य अंतर्गत... और पढ़ें