चंदौली न्यूज : आरटीई एडमिशन के लिए कल तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

आरटीई एडमिशन के लिए कल तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
UPT | RTE

Mar 30, 2024 21:02

शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई के तहत अच्छे स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है। दूसरे चरण का दाखिला पाने के लिए...

Mar 30, 2024 21:02

Short Highlights
  • आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
  • पहले चरण में 831 के सापेक्ष 635 बच्चे हो चुके हैं दाखिल
Chandauli News (पवन तिवारी) : शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई के तहत अच्छे स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है। दूसरे चरण का दाखिला पाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। अभिभावकों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए, नहीं तो उनके बच्चे अच्छे स्कूल में दाखिल नहीं पा सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
सरकार की ओर से अच्छी शिक्षा गरीबों की बच्चों को देने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है। जनपद के प्रमुख अच्छे स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। गरीब अभिभावक अच्छे स्कूल में पढ़ने के लिए तत्काल आवेदन कर लें, ताकि दूसरे चरण में उनके बच्चों का दाखिला अच्छे स्कूल में हो सके। पहले चरण में 831 बच्चों के अभिभावकों ने ऑनलाइन दाखिला के लिए आवेदन किया था, इसमें लॉटरी के माध्यम से 635 बच्चों का दाखिला हुआ है।

635 बच्चे दाखिल हो चुके हैं
पिछले वर्ष की बात करें तो 1599 बच्चों ने चार चरणों में दाखिले के लिए आवेदन किए थे, लेकिन उसमें 772 ही बच्चों को दाखिला मिल पाया था। वहीं इस बार पहले ही चरण में 831 के सापेक्ष 635 बच्चे दाखिल हो चुके हैं। अभी तीन चरण बाकी है, इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं शिक्षा अधिकार का अधिनियम लोगों के लिए कारगर साबित हो रहा है। अभिभावक नामांकन करने के लिए किसी भी जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं।

ये करा सकेंगे आरटीई के तहत दाखिले
आरटीई के तहत प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक बच्चे का एक से अधिक का आवेदन करने पर सभी आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। इसलिए आरटीई पोर्टल पर सही जानकारी देते हुए आवेदन करना चाहिए।

Also Read

50 गांवों का संपर्क कटा, सोनभद्र-मिर्जापुर में 8वीं तक के स्कूल बंद, नौ जिलों में जनजीवन प्रभावित

18 Sep 2024 12:42 AM

चंदौली पूर्वांचल में बाढ़ का कहर : 50 गांवों का संपर्क कटा, सोनभद्र-मिर्जापुर में 8वीं तक के स्कूल बंद, नौ जिलों में जनजीवन प्रभावित

पूर्वांचल के नौ जिलों में बाढ़ और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। गंगा, गोमती, सरयू, कनहर और कर्मनाशा नदियों में आई बाढ़ से गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र और मिर्जापुर सहित कई जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है। और पढ़ें