मुगलसराय कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्त के दौरान चोरी के समान के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
चंदौली में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : पांच आरोपी गिरफ्तार, ऑटो में छिपाया था चोरी का माल
Oct 27, 2024 20:12
Oct 27, 2024 20:12
संदिग्धों की गिरफ्तारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के अनुसार, जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। व्यासपुर चौराहे के पास उन्हें एक ऑटो में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए, जो सामान रखकर सवारी का इंतज़ार कर रहे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो सभी हड़बड़ा गए। पूछताछ के बाद यह पता चला कि सभी सामान चोरी का था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।
चोरी के जेवरात की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद सोनकर, करन पटेल, रोशन राज उर्फ लक्कड़ और अनंत नारायण गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि बरामद जेवरात उन्होंने एक महीने पहले चांदीतारा निवासी सोनू पटेल के घर से चुराए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और स्थानीय लोग अब थोड़े अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें