चंदौली में कांग्रेसियों का प्रदर्शन : अघोषित बिजली कटौती और खाद की किल्लत को लेकर जिलाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अघोषित बिजली कटौती और खाद की किल्लत को लेकर जिलाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
UPT | एडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

Aug 03, 2024 21:28

किसानों की इस समस्या को लेकर चिंतित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

Aug 03, 2024 21:28

Chandauli News : चंदौली जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिले में अघोषित बिजली कटौती और खाद की किल्लत को प्रमुख मुद्दा बनाया गया। कांग्रेसियों का आरोप है कि इस स्थिति के कारण किसान गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं, विशेषकर धान की फसल की रोपाई के समय बिजली, नहरों में पानी और खाद की कमी के कारण।

धर्मेन्द्र ने रखी मांगे
धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में किसानों को बिजली की कटौती के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नहरों में पानी की कमी के कारण खेतों में फसल सूख रही है, और खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि जिले की नहरें सिल्ट, जंगली घास-फूस और जलकुंभी से भरी हुई हैं, जिसकी वजह से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। उनकी मांग है कि नहरों की सफाई की जाए, समय पर पम्प कैनाल चलाए जाएं और बिजली की उपलब्धता कम से कम 18 घंटे सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेसियों ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में हार का बदला लेने और किसानों को सबक सिखाने के नाम पर उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रही है। यह स्थिति बेहद निंदनीय है। कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली की मनमानी कटौती, बिना रोस्टर के बिजली सप्लाई, लो वोल्टेज की समस्या और ट्रांसफार्मर के जलने से कई गांव हफ्तों तक अंधेरे में डूबे हुए हैं। इससे छोटे उद्योग और कल-कारखानों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, और गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं।

ये सभी रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडेय, राजेंद्र गौतम, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, संगीता सिंह और सत्येंद्र उपाध्याय जैसे वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे जिले में आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें