Chandauli News : नामांकन कक्ष, मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

नामांकन कक्ष, मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
UPT | मतगणना स्थल का जायजा लेते अफसर

Apr 27, 2024 19:02

लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होने वाले नामांकन कक्ष व नवीन मंडी के मतगणना…

Apr 27, 2024 19:02

Chandauli News : लोकसभा निर्वाचन-2024 ककी तैयारियां जोरों पर हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होने वाले नामांकन कक्ष व नवीन मंडी के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने और परिसर में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्वांइट वार जवानों की ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई। अधिकारियों को मतगणना स्थल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। नामांकन स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर नामांकन स्थल की तैयारियां देखीं।

नामांकन से संबंधित सभी कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किया जाएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सात मई से निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन से संबंधित सभी कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किया जाएगा। 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। 15 को प्रपत्रों की जांच, 17 को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। एक जून को को मतदान के बाद सभी ईवीएम को नवीन मंडी समिति में सुरक्षित जमा कराया जाएगा। मंडी परिसर में मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की व्यवस्था करने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष में बैरिकेडिंग कराई जाएगी। सीसीटीवी लगाया जाएगा तथा वीडियाेग्राफी/ रूट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, ताकि नामांकन के दिन किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए । कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

कलेक्ट्रेट में कड़ी जांच से गुजरना होगा
कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना होगा। चेकिंग के लिए तीन प्वाइंट बनाए जाएंगे। बाहर की भी बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसकी कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। एडीएम प्रशासनिक, एडीएम न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें