बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से जिला अस्पताल स्थित रक्त कोष में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
Chandauli News : विश्व रक्तदान दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे डोनर, जानें पूरा शेड्यूल...
Jun 13, 2024 18:00
Jun 13, 2024 18:00
जिला अस्पताल में होगा सम्मान समारोह
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने वाले डोनरों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय की ओर से शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रचार प्रसार के लिए जनपद के महत्वपूर्ण स्थान पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं, ताकि लोग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा सकें। प्राचार्य अमित सिंह आचार्य ने कहा कि विशेष माह जून एवं जुलाई में रक्त संग्रहण इकाइयों और तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की जरूरत है।
शिविर में लोगों से भागीदारी निभाने की अपील
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्त केंद्र स्तर पर वृहद सुरक्षित रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न संगठन के लोग भाग लेंगे। रक्त कोष इंचार्ज संजय कुमार ने अपील की कि विश्व रक्तदाता दिवस पर बढ़ चढ़कर लोग भागीदारी निभाएं, ताकि रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सफल हो सके। 14 जून से 13 जुलाई तक निम्न कैंप पर आयोजित किए जाएंगे।
Also Read
22 Dec 2024 02:47 PM
महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है। और पढ़ें