मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मूसा खांड डिवीजन की दरियापुर, धरहरा, त्रिपाठ, सैदपुरा, कैली, सहरोई, कैथा, दयालपुर, धूसखास, बसनी सहित तमाम माइनरों की आधी-अधूरी सफाई कराई गई है। इससे माइनरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता है।
Chanduli News : माइनरों की आधी-अधूरी सफाई से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
Jan 20, 2024 16:55
Jan 20, 2024 16:55
फसलों की सिंचाई में होती है दिक्कत
मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मूसा खांड डिवीजन की दरियापुर, धरहरा, त्रिपाठ, सैदपुरा, कैली, सहरोई, कैथा, दयालपुर, धूसखास, बसनी सहित तमाम माइनरों की आधी-अधूरी सफाई कराई गई है। इससे माइनरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता है। जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें फसलों की सिंचाई करने में काफी दिक्कत होती है। उन्होंने चेताया कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत चंदौली जिले के मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर किसान मनोज, सुरेश राम, दरस,विजय राम,पप्पू, राकेश आदि मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 11:37 AM
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें