किसानों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा राजवाहा और माइनरों की बगैर साफ-सफाई कराए राजवाहा में पानी पूरी क्षमता से छोड़ दिया गया। जिसके कारण कई जगह किसानों के खेत के सामने तटबंध टूट गए। जिससे दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल डूब गई।
Chandauli News : तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न, किसानों ने किया प्रदर्शन
Jan 24, 2024 20:00
Jan 24, 2024 20:00
नहीं कराई गई थी राजवाहा की सफाई
किसानों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा राजवाहा और माइनरों की बगैर साफ-सफाई कराए राजवाहा में पानी पूरी क्षमता से छोड़ दिया गया। जिसके कारण कई जगह किसानों के खेत के सामने तटबंध टूट गए। जिससे दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल डूब गई। सूचना के बाद भी घंटों देरी से पहुंचे अवर अभियंता सहित अन्य सिर्फ कोरमपूर्ति कर चले गए। जबकि किसान यूनियन की ओर से सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की ओर से प्रार्थना पत्र देकर राजवाहा और माइनरों की साफ-सफाई की मांग की थी। आक्रोशित किसानों ने विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से नुकसान हुए फसलों की मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके जगदीश सिंह, मान सिंह, चन्द्रभान तिवारी, शशि प्रकाश सिंह, चित्रसेन कुशवाहा, विजयी सिंह, धनंजय गुप्ता, रणजीत, चन्द्रशेखर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Also Read
25 Nov 2024 11:50 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान, वह उदय प्रताप कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह शिवमहापुराण कथा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर... और पढ़ें