बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण: डीएम ने कहा- गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पर पहुंचने पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में

डीएम ने कहा- गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पर पहुंचने पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में
UPT | बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना करते जिलाधिकारी व अन्य।

Sep 17, 2024 19:42

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों कुंडा खुर्द, बहादुरपुर आदि का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर बाढ़ से सबंधित जानकारी ली।

Sep 17, 2024 19:42

Chandauli News : चंदौली जिले के गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने पुलिस अधीक्षक के साथ कुंडा खुर्द और बहादुरपुर का दौरा किया। उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। 

प्रधानों और अन्य व्यक्तियों से बातचीत की 
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है, लेकिन यह वार्निंग लेवल तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। गांव के प्रधानों और संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत कर पूर्व की स्थिति का आकलन किया गया है, ताकि बाढ़ के हालात में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके। साथ ही, यदि किसी की फसल या संपत्ति को नुकसान होता है, तो मुआवजे की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए
भी निर्देश दिए गए हैं।

राहत और बचाव कार्यों की तैयारी करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने एसडीएम आलोक कुमार को मड़िया क्षेत्र में बारिश के पानी से पहले सभी राहत और बचाव कार्यों की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि राहत शिविरों में भोजन, स्वच्छ जल और जरूरी दवाइयां उपलब्ध हों। साथ ही, गंगा के जल स्तर को चिन्हित करने और तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों की सूची तैयार करने के साथ उनके मोबाइल नंबर भी नोट करने के निर्देश दिए। 

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान और अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस तत्परता से स्थानीय निवासियों को सुरक्षा का आश्वासन मिला है। 

Also Read

28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

22 Dec 2024 10:37 AM

वाराणसी रेलवे में गार्डों के लिए लाइन बॉक्स की वापसी : 28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। और पढ़ें