आईजी , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पश्चिमी वाहिनी गंगा नदी के बलुआ घाट पर पहुंच कर सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
छठ पर्व की तैयारियों का निरीक्षण: आईजी और जिलाधिकारी ने बलुआ घाट पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Nov 06, 2024 19:41
Nov 06, 2024 19:41
मानसरोवर तालाब की व्यवस्था देखी, दिशा-निर्देश जारी
इसके बाद जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने पीडीडीयू नगर स्थित मानसरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने पार्किंग, बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर, खोया-पाया केंद्र और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि घाट पर पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी लगाए जाएं ताकि साफ-सफाई लगातार बनी रहे।
पर्व के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मानसरोवर घाट की सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई है और जो थोड़ी बहुत कमियां हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद के अन्य पूजा घाटों पर भी संबंधित उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस तरह से पर्व के दौरान किसी को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस बल की तैनाती
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि जनपद में छठ पर्व को हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी घाटों पर सुरक्षा चाक-चौबंद हो और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार, और पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर जिला प्रशासन
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का यह संयुक्त निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि छठ पर्व को सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मना सकें।
Also Read
22 Nov 2024 06:47 PM
आईएमएस बीएचयू को अब एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं... और पढ़ें