चंदौली रेलवे स्टेशन पर यूनियन का शक्ति प्रदर्शन : कर्मचारियों ने लिया जीत का संकल्प, यूपीएस में मौजूद कमियों को दूर करने का वादा

कर्मचारियों ने लिया जीत का संकल्प, यूपीएस में मौजूद कमियों को दूर करने का वादा
UPT | प्रदर्शन करते रेल कर्मचारी

Nov 14, 2024 16:49

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने चंदौली रेलवे स्टेशन पर एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया। यह प्रदर्शन केंद्रीय कोषाध्यक्ष और एआईआरएफ कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

Nov 14, 2024 16:49

Chandauli News : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने चंदौली रेलवे स्टेशन पर एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया। यह प्रदर्शन केंद्रीय कोषाध्यक्ष और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन में ईसीआरकेयू की शाखा संख्या 01, 02, 03, प्लांट डिपो शाखा और दीनदयाल उपाध्याय मंडल के क्रूसेल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रदर्शन में उपस्थित रहे सैकड़ों रेल कर्मचारी
गुरुवार को प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर आयोजित इस प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा संख्या 02 के अध्यक्ष कामरेड शोभनाथ सिंह ने की। सैकड़ों रेल कर्मचारियों की उपस्थिति ने प्रदर्शन को और भी प्रभावशाली बना दिया।


यूपीएस में मौजूद कमियों को दूर करने का वादा
मिथिलेश कुमार ने अपने संबोधन में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि यदि ईसीआरकेयू/एआईआरएफ मान्यता चुनाव में विजयी होती है, तो वर्तमान ओपीएस से बेहतर यूपीएस व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने यूपीएस में मौजूद कमियों को दूर करने का वादा किया और साथ ही 10% की वर्तमान कटौती को पीएफ में परिवर्तित करने का आश्वासन दिया।

लगातार तीसरी बार इतिहास रचने का संकल्प लिया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने 4, 5 और 6 दिसंबर 2024 को होने वाले मान्यता चुनाव में ईसीआरकेयू के चुनाव चिन्ह 'झंडा' पर मुहर लगाकर लगातार तीसरी बार इतिहास रचने का संकल्प लिया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

ये भी पढ़ें :Chandauli News : विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर

प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से  केदार प्रसाद, डी.पी. यादव, सुल्तान अहमद, रामजी यादव, केदार नाथ तिवारी, अरविंद कुमार, राजेश कुमार निषाद, राकेश कुमार सिंह सुधीर कुमार, के.डी. यादव  सहित अन्य वरिष्ठ यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन ने रेलवे कर्मचारियों की एकजुटता और उनकी मांगों के प्रति दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया।
ये भी पढ़ें : Chandauli News : जयंती पर सरदार को श्रद्धांजलि, सांप्रदायिक शक्तियों के मुखर विरोधी थे वल्लभ भाई... 

Also Read

IMS, BHU को मिली एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

22 Nov 2024 06:47 PM

वाराणसी पूर्वांचल के मरीजों के लिए राहत की खबर : IMS, BHU को मिली एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

आईएमएस बीएचयू को अब एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं... और पढ़ें