Chandauli News : मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार, मंत्री ने चिंता जताई, अफसरों को दिए ये निर्देश... 

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार, मंत्री ने चिंता जताई, अफसरों को दिए ये निर्देश... 
UPT | अफसरों संग बैठक करते प्रभारी मंत्री।

Sep 30, 2024 11:30

उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड दो दिवसीय चंदौली दौरे पर रहे। इस दौरान बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज कैम्पस, निर्माणाधीन...

Sep 30, 2024 11:30

Chandauli News : उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड दो दिवसीय चंदौली दौरे पर रहे। इस दौरान बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज कैम्पस, निर्माणाधीन एक्सीलेंस सेंटर का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री किट का वितरण किया। इसके बाद  अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

14 अक्टूबर से शुरू होगी पढ़ाई
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए सत्र में पठन पाठन का कार्य 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्र छात्राएं आ रहे हैं। सबका एडमिशन शुरू हो चुका है। कॉलेज का रखरखाव भी चल रहा है।निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने गुणवत्ता की जांच के लिए निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली ईंट तथा अन्य मैटेरियल के सैंपल भेजवाए तथा कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से काम पूर्ण करने को कहा। संबंधित विभाग को समय समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। कहा कि नई बिल्डिंग में दरार पड़ना चिंता का विषय है, इसे जल्द ठीक कराया जाय नहीं तो निश्चित तौर पर ऐसे कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

अफसरों को फटकार लगाई
प्रभारी मंत्री ने सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में लगभग 352.15 लाख की लागत की निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के निरीक्षण में मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित अन्य विभागों की कमियां उजागर होने पर फटकार लगाई और जांच की बात कही।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद
इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

22 Dec 2024 10:37 AM

वाराणसी रेलवे में गार्डों के लिए लाइन बॉक्स की वापसी : 28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। और पढ़ें