Chandauli News : सीडीओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले दो अफसर और नौ कर्मचारी, जानें फिर क्या हुआ

सीडीओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले दो अफसर और नौ कर्मचारी, जानें फिर क्या हुआ
UPT | विकास भवन में सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी।

Jul 27, 2024 18:16

मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने शनिवार को विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास भवन में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला...

Jul 27, 2024 18:16

Chandauli News : मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने शनिवार को विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास भवन में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी (चन्दौली), जिला बचत अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी का कार्यालय का जायजा लिया।

दफ्तर में कुछ मिले, कोई गायब
निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार) अपने कार्यालय कक्ष उपस्थित थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी चन्दौली का प्रभार जिला युवा कल्याण अधिकारी, वाराणसी को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। जनपद में जिला कृषि अधिकारी तैनात हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार, चन्दौली प्रभार जिला कृषि अधिकारी के पास है, जो अपने कार्यालय उपस्थित नहीं थे। बताया कि उप निदेशक कृषि के यहां प्रशिक्षण चल रहा है। जिला कृषि अधिकारी प्रशिक्षण में हैं। क्रीडा अधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। बताया कि स्टेडियम गये हैं। 

गैरहाजिर अफसरों से मांगी सफाई
निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। इस दौरान 02 अधिकारी एवं 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण सन्तोषजनक प्राप्त नहीं होने पर वेतन बाधित एवं अन्य कार्रवाई की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यालयों में पर्याप्त सफाई, रोशनी एवं पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। 

Also Read

जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

14 Jan 2025 06:26 PM

गाजीपुर गैंगस्टर एक्ट : जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें