मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहल में देशी शराब के ठेके सामने करकटनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीया हीरावती की शुक्रवार की भोर में रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना...
Chandauli News : सिर पर रॉड मारकर महिला की हत्या, बेटे ने रुपये, गहने गायब होने का आरोप लगाया
Dec 27, 2024 11:04
Dec 27, 2024 11:04
क्या है पूरा मामला
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीया हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। हीरावती चखना बेचकर अपना जीविकोपार्जन करती थी। उसका पुत्र गोबिंद ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है और पास में ही अपना मकान बनाकर रहता है। हर रोज गोविंद रात में अपना ई-रिक्शा यहीं खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई-रिक्शा खड़ाकर मां से मिलने ने बाद घर चला गया। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखा था। घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुत्र ने रुपये और गहने गायब होने का आरोप लगाया है।
Also Read
28 Dec 2024 05:06 PM
सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक विद्यार्थी संबंध अभियान के अंतर्गत शनिवार को टीएलएम मेला और प्रदर्शनी का आयोजन... और पढ़ें