सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा : काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन, घाटों के सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों की होगी समीक्षा

काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन, घाटों के सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों की होगी समीक्षा
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jan 16, 2025 15:48

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका कार्यक्रम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगा...

Jan 16, 2025 15:48

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका कार्यक्रम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगा, जहां से वह रॉबर्ट्सगंज के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह वापस वाराणसी लौटकर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कुंभ की तैयारियों सहित अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और वहां के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 

विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यह दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि वह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे। सीएम के दौरे के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में खासतौर पर रोपवे परियोजना रहेगी। इस दौरान वाराणसी के रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। 



लखनऊ से पहुंचेंगे वाराणसी
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में विशेष विमान से लखनऊ से वाराणसी पहुंचेंगे और फिर हेलीकाप्टर के जरिए सोनभद्र जाएंगे। वापसी में उनका हेलीकाप्टर शाम के समय पुलिस लाइंस पहुंचेगा और इसके बाद वह सर्किट हाउस के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे। सर्किट हाउस पहुंचने पर, सीएम सबसे पहले भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जिसमें जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके बाद वह मेयर और विधायकों के साथ संवाद करेंगे। 

सर्किट हाउस में विकास कार्यों की होगी समीक्षा
शाम पांच बजे सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वह काशी में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानेंगे और इन परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही समस्याओं पर विचार करेंगे। इस बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके। 

काशी विश्वनाथ और काल भैरव के करेंगे दर्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां वह दर्शन-पूजन करेंगे और मंदिरों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही, वह महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लेंगे। सीएम श्रद्धालुओं से संवाद भी कर सकते हैं। इसके बाद वह सर्किट हाउस लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, सुबह वह कुछ व्यापारियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि सीएम के प्रमुख स्थानों की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में रूफटॉप ड्यूटी भी लागू की जाएगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाएगा। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी, ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें- UP News : सीएम योगी ने स्पेस डॉकिंग पर इसरो को दी बधाई, बोले- भारत के लिए गौरव का क्षण

Also Read

यूपीएस और प्रिंटर की खराबी से हो रही परेशानी,  कक्ष में लटका ताला, मरीज निराश

16 Jan 2025 05:02 PM

चंदौली सीएचसी में 10 दिन से टेलीमेडिसिन सेवा बंद : यूपीएस और प्रिंटर की खराबी से हो रही परेशानी, कक्ष में लटका ताला, मरीज निराश

भोगवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिसका निर्माण 20 वर्ष पहले हुआ था, 2019 में शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए अपोलो हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को सलाह प्रदान करता था। वर्तमान में प्रिंटर और यूपीएस की खराबी के चलते यह सेवा 10 दिनों से बंद है। और पढ़ें