भोगवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिसका निर्माण 20 वर्ष पहले हुआ था, 2019 में शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए अपोलो हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को सलाह प्रदान करता था। वर्तमान में प्रिंटर और यूपीएस की खराबी के चलते यह सेवा 10 दिनों से बंद है।
सीएचसी में 10 दिन से टेलीमेडिसिन सेवा बंद : यूपीएस और प्रिंटर की खराबी से हो रही परेशानी, कक्ष में लटका ताला, मरीज निराश
Jan 16, 2025 18:13
Jan 16, 2025 18:13
भोगवार गांव में रेलवे सड़क के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 20 वर्ष पहले हुआ था
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित भोगवार गांव में रेलवे सड़क के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण बीस वर्ष पहले हुआ था। भोगवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए टेलीमेडिसिन की शुरूआत 2019 में की गई। इससे यहां आने वाले मरीज इंटरनेट के माध्यम से अपोलो हैदराबाद में बैठे वर्ल्ड क्लास चिकित्सकों से सलाह लेते और उनके मार्ग दर्शन में दवाओं का सेवन करते।
प्रिंटर में खराबी आने के कारण दूसरे राज्यों में बैठे चिकित्सकों से सलाह लेने में परेशानी होनी लगी
वर्तमान में यहां प्रति माह डेढ़ से दो सौ मरीज टेलीमेडिसिन की सेवा लेने पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले टेलीमेडिसिन कक्ष में लगे इन्वर्टर के यूपीएस में खराबी आने और यहां लगे प्रिंटर में खराबी आने के कारण दूसरे राज्यों में बैठे चिकित्सकों से सलाह लेने में परेशानी होनी लगी। दस दिन पहले टेलीमेडिसिन सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई और इस कक्ष पर ताला जड़ दिया गया। इससे मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रूपेश वर्मा का कहना है कि टेलिमेडिसीन कक्ष में रखे आधुनिक उपकरण में खराबी आने के कारण समस्या आई है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है। हालांकि किसी भी मरीज को दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़े : संतों की सरकार भंग : प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा ऐलान, अखाड़ों में पंचायती व्यवस्था लागू, आगे अब ये होगा...
Also Read
16 Jan 2025 09:20 PM
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने पूरे दिन काली पट्टी बांधकर निजीकरण का विरोध... और पढ़ें