उपचुनाव जीतने के बाद काशी पहुंचे सीएम योगी : काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 25, 2024 17:43

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे और यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की।

Nov 25, 2024 17:43

Varanasi News : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे और यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की। यह उनकी दस दिन में काशी की दूसरी यात्रा थी। इससे पहले, 15 नवंबर को उन्होंने देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी का दौरा किया था, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उनके साथ थे। 

सीएम योगी पहुंचे बाबा काल भैरव के मंदिर
सीएम योगी सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और बाबा काल भैरव की आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा भाव से बाबा से प्रदेश और देशवासियों के कल्याण की कामना की। 



बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का रुख किया। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन किया और बाबा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने 'हर-हर महादेव' के उद्घोष से उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।

प्रदेशवासियों की भलाई की कामना की
इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी श्री काशी विश्वनाथ द्वार से जल मार्ग के जरिए डोमरी में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्म, संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी और आस्था के साथ प्रदेशवासियों की भलाई की कामना की।

Also Read

साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा क्रूज से डोमरी पहुंचे

25 Nov 2024 07:19 PM

वाराणसी वाराणसी में सीएम योगी : साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा क्रूज से डोमरी पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपनी पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का परिचय दिया। इस बार उन्होंने गंगा में यात्रा के दौरान साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाकर अपनी संजीवनी भावना को उजागर किया। और पढ़ें