Varanasi News : राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस पर कांग्रेसियों ने किया पूजन, मोदी सरकार पर साधा निशाना...

राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस पर कांग्रेसियों ने किया पूजन, मोदी सरकार पर साधा निशाना...
UPT | गंगा की आरती करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

Nov 04, 2024 15:42

मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार द्वारा सन् 2008 में 4 नवंबर को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में गंगा नदी को निर्मल अविरल बनाने के लिए दर्शन पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया ।

Nov 04, 2024 15:42

Varanasi News : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में गंगा नदी को निर्मल अविरल बनाने के लिए दर्शन पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। 

पूजन अर्चन और दुग्धाभिषेक किया
वाराणसी के शीतला घाट पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए पूजन अर्चन और दुग्धाभिषेक किया। कार्यक्रम का संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रमोद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल भी शामिल रहे। 

जनता के पैसे की लूट हो रही है
राघवेंद्र चौबे ने बताया कि 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने मां गंगा के निर्मलता व संरक्षण के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिया। जबकि वर्तमान की मोदी सरकार मां गंगा के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। जनता के पैसे की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने गंगा की सफाई के लिए जो मशीनें लगाई थीं, आज भी उसी मशीनों से गंगा की सफाई की जा रही है। जबकि 2014 में पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। इसके बावजूद गंगा साफ नहीं हो पाई है।

Also Read

45 लाख रुपये के चांदी के आभूषण बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में

22 Nov 2024 12:55 PM

चंदौली डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : 45 लाख रुपये के चांदी के आभूषण बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में

डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में जीआरपी टीम ने गुरुवार को नियमित जांच के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और 48.856 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किए। बरामद चांदी की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। और पढ़ें