वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक : कहा- संभल की घटना को लेकर सपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ

कहा- संभल की घटना को लेकर सपा का चाल,  चरित्र और चेहरा उजागर हुआ
UPT | उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।

Nov 30, 2024 16:29

वाराणसी में 51 शक्तिपीठों और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम में देश-विदेश से 400 धर्माचार्य पहुंचे। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे।

Nov 30, 2024 16:29

Varanasi News : वाराणसी में 51 शक्तिपीठों एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से करीब 400 धर्माचार्य पहुंचे हैं। इसके उद्घाटन में शामिल होने के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। संभल की घटना को लेकर बोले कि अपराधी है वो समाजवादी पार्टी में है। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद विधायक आपस में ही लड़ रहे हैं। 



संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेनी चाहिए 
वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष  कन्वेंशन सेंटर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संभल की घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जो ट्वीट करके कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं। बृजेश ने समाजवादी पार्टी पर हमलवार होते हुए बोले कि उसका चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेना चाहिए। वास्तव में जो संभल के अपराधी हैं, वही समाजवादी हैं। जिन लोगों ने कुकृत को अंजाम दिया है। सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और समाजवादी पार्टी उनके कुकृत्यों को छिपाने के लिए तरह तरह के बयान जारी कर रही है। 

संभल में जो घटना घटी है उसकी जांच हो रही 
संभल के जो सांसद हैं वहां के जो विधायक हैं, आपस में लड़ रहे हैं, युद्ध कर रहे हैं और संभल की जनता। उनके आपस के युद्ध के कारण पिस रही है। संभल में जो घटना घटी है उसकी निष्पक्ष जांच हो रही है। न्यायिक जांच भी हो रही है और हर स्थिति में लोगों को न्याय मिले ये हमारी प्रतिबद्धता है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं है। 

अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी को संभलना चाहिए
अखिलेश यादव को पहले अपनी समाजवादी पार्टी को संभलना चाहिए। इसके बाद संभल को देखना चाहिए। संभल में और आसपास के जीस ढंग से उनकी पार्टी के सांसद, विधायक आपस में लड़ रहे हैं। संभल की घटना पर अपनी विचार व्यक्त करने के बजाय अपनी पहले पार्टी को संभाले और संभल में जो घटना घटी है वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने की है। जो अपराधी हैं संभल के, वो सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। अखिलेश यादव अभी तक जो उपचुनाव में हार मिली है, उससे उबर नहीं पाए हैं और इससे चेहरा छुपाने के लिए मुंह छुपाने के लिए तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हर स्थिति में संभल में हम कानून के राज़ को मेंटेन करेंगे और। अपराधियों पर अंकुश इसी प्रकार जारी रहेगा। 

ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा 

Also Read

वीर बाल दिवस पर शबद कीर्तन का हुआ आयोजन, पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली

26 Dec 2024 04:35 PM

गाजीपुर Veer Bal Diwas : वीर बाल दिवस पर शबद कीर्तन का हुआ आयोजन, पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली

वीर बाल दिवस अवसर पर गुरुवार को गाजीपुर नगर स्थित गुरुद्वारा में सिक्ख गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों साहबजादे जोरावर सिंह और... और पढ़ें