वाराणसी नगर निगम ने सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम फेज-1 के तहत आठ सड़कों का चयन किया है। इन सड़कों को उच्च गुणवत्ता के साथ विकसित किया जाएगा, जिसमें यातायात सुगमता, फुटपाथ, भूमिगत केबल और जल निकासी जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
72 करोड़ रुपये से संवरेंगीं नगर की आठ सड़कें : सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट ग्रिड योजना के तहत किया गया चयन
Dec 21, 2024 20:10
Dec 21, 2024 20:10
वर्षा जल निकासी के लिए पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति के लिए भूमिगत लाइन डाली जायेगी
इन सड़कों के निर्माण पर 72 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। सीएम ग्रिड योजना की सड़कों को बनाये जाने हेतु इन सभी मार्गों पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने हेतु पाइप डक्ट डाली जायेगी, साथ ही आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी हेतु पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जायेगी।
इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंग तथा मार्ग प्रकाश का कार्य किया जायेगा
इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंग तथा मार्ग प्रकाश का कार्य किया जायेगा, जिससे इन सड़कों के लिये एकीकृत समुचित विकास की परियोजना की परिकल्पना की गयी है। यह सड़कें नगर निगम वाराणसी द्वारा तैयार करायी जाएंगीं तथा इसकी गुणवत्ता के लिए सात विभागों की सात सदस्यीय टीम निगरानी करेगी, जिसमें नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण की टीमें होंगी। साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए बीएचयू आईआईटी की टीम थर्ड पार्टी के रूप में नामित की गयी है।
ये भी पढ़े : राममंदिर निर्माण पर बोले चंपत राय : दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा कार्य, प्राण प्रतिष्ठा की विशेष तैयारियां जारी
Also Read
22 Dec 2024 11:56 AM
भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार भोर करीब चार बजे बदमाशों ने ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी और उनके बेटे को गोली मार दी। स्कूटी से घर लौटते समय, बदमाशों ने उन्हें घेरकर 130 ग्राम सोने की लूट की। और पढ़ें