मुंबई से सोना लेकर लौट रहे कर्मचारी और पुत्र को मारी गोली : आरोपी गहने लूटकर हुए फरार, जानिए क्या कर रही है पुलिस

आरोपी गहने लूटकर हुए फरार, जानिए क्या कर रही है पुलिस
UPT | पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल पूछताछ करते हुए।

Dec 22, 2024 12:37

भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार भोर करीब चार बजे बदमाशों ने ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी और उनके बेटे को गोली मार दी। स्कूटी से घर लौटते समय, बदमाशों ने उन्हें घेरकर 130 ग्राम सोने की लूट की।

Dec 22, 2024 12:37

Varanasi News : भेलूपुर थाना क्षेत्र में कमच्छा में रविवार की भोर चार बजे के आसपास बदमाशों ने एक ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मारकर 130 ग्राम सोना लूट लिया। घटना के समय पिता - पुत्र दोनों स्कूटी से कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे, जहां कमच्छा पर बदमाशों ने गोलीमार मारकर ज्वैलरी लूट ले गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। 

ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी पर गोली मारकर लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जुटी है। 

स्टेशन से घर लौटते वक्त कमच्छा तिराहे पर कार ने स्कूटी को ओवरटेक किया 
दीपक सोनी गुरुधाम कॉलोनी में रहते हैं और चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के एक आभूषण कारोबारी के लिए काम करते हैं। रविवार सुबह चार बजे के आसपास महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे दीपक ने अपने बेटे को बुलाया। स्टेशन से घर लौटते वक्त कमच्छा तिराहे पर एक कार ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया। 



कार सवार 6 लोगों ने स्कूटी को मारी टक्कर, पैर और पीठ में मारी गोली  
बताया जा रहा है कार में सवार 5-6 लोगों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और गहनों का बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने आर्यन को कार में खींच लिया। बेटे को बचाने के प्रयास में दीपक ने बदमाशों से संघर्ष किया। फायरिंग के बाद बदमाश गहनों का बैग लेकर रथयात्रा की ओर फरार हो गए। बदमाशों ने आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली मारी। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी 
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि मुंबई से ज्वैलरी लेकर भोर में एक व्यक्ति कैंट स्टेशन पहुंचा था, जिसने अपने पुत्र को घर ले जाने के लिए बुलाया था। भेलूपुर के कमच्छा पहुंचने पर बदमाश गोली मारकर ज्वैलरी लूट ले गए। पिता - पुत्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

ये भी पढ़े :  संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

Also Read

साबरमती से बनारस तक चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट

22 Dec 2024 02:47 PM

वाराणसी महाकुंभ 2025 : साबरमती से बनारस तक चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट

महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है। और पढ़ें