'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आए, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी।
वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन : भूल भुलैया 3 के लिए बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, भूषण कुमार भी रहे मौजूद
Nov 05, 2024 21:20
Nov 05, 2024 21:20
भूल भुलैया 3 का किया प्रमोशन
वाराणसी पहुंचने के बाद, कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन किया। इस दौरान, उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया और नमो घाट पर जाकर फिल्म का प्रचार किया। वाराणसी की पवित्रता के बीच, गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट को विशेष बना दिया। इस प्रमोशन के दौरान उन्होंने न केवल अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया।
3 दिन में कमाए 100 करोड़
कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद वे फिर से वाराणसी आए थे। बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' धमाल मचा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की और सिर्फ तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस सफलता के साथ, 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर की अब तक की सबसे तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म बन गई है।
अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की है फिल्म
कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा के रोल में नजर आएंगे, जो कि सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' से लिया गया है। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी। अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्ट की गई और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। तो, डर और मस्ती से भरी इस दिवाली को एंजॉय कीजिए।
Also Read
2 Jan 2025 06:11 PM
गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं और पढ़ें