गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल

51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल
UPT | प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान के साथ मोबाइल उपभोक्ता

Jan 02, 2025 19:17

गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं

Jan 02, 2025 19:17

Ghazipur News : गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मोबाइल उन उपभोक्ताओं को लौटाए गए, जिन्होंने गुम या चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई थीं।

स्वाट और सर्विलांस टीम की सफलता
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल सौंपे। इस दौरान उन्होंने बताया कि गाजीपुर में सर्विलांस सेल को मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिलकर कार्रवाई की और 51 मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए।



पुलिस अधीक्षक की पहल
डॉ. ईरज राजा ने बताया कि यह सफलता पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह अभियान जनहित में आगे भी जारी रहेगा। बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपते समय उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उपभोक्ताओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। नए साल के मौके पर अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस पाने पर उपभोक्ताओं ने इसे तोहफे के रूप में स्वीकार किया। मोबाइल में उनका जरूरी डेटा और व्यक्तिगत जानकारी भी सुरक्षित मिली, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई।

उपभोक्ताओं में खुशी
गाजीपुर पुलिस की इस सफल कार्रवाई ने यह साबित किया है कि तकनीक और पुलिस की प्रतिबद्धता के साथ जनहित में बेहतर कार्य किया जा सकता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

4 Jan 2025 08:01 PM

गाजीपुर लव सेक्स और धोखा : दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें