जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज की ओर से आ रही कार हाइवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा...
Varanasi News : दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, जानें कैसे हुई दिल दहला देने वाली घटना...
Oct 10, 2024 11:21
Oct 10, 2024 11:21
ये है पूरा मामला
मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर बजरंग नगर निवासी दीपक कुमार पांडेय (35) अपनी पत्नी दीपामाला पांडेय (32), फुलकेशरी देवी (55) और एक अज्ञात महिला के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर घर लौट रहे थे। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने कार खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में दीपक, उनकी पत्नी और फुलकेशरी देवी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा शिवांश पांडेय (10) गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल शिवांश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, मगर कार फंस जाने के कारण वाहन छोड़कर फरार हो गया। दीपक पांडेय रोहनिया के शहाबाबाद में एक जीप शोरूम में मैनेजर थे।
क्या कहती है पुलिस
मिर्जामुराद एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार को डंपर से अलग कराया। सभी को कार से बाहर निकाला गया। इसमें तीन की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक महिला की मौत बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई। सभी शवों को बीएचयू ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखा गया है।
Also Read
22 Dec 2024 10:37 AM
1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। और पढ़ें