वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी व्यास जी दक्षिणी तहखाना में पूजा पाठ के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा इसका विरोध किया जा रहा...
Varanasi News : ज्ञानवापी में सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज, वाराणसी बंद का मुस्लिम क्षेत्रों में दिखा असर
Feb 02, 2024 15:44
Feb 02, 2024 15:44
ज्ञानवापी में जुमे को नमाज भरी सुरक्षा के बीच को गई अदा, वाराणसी बंद का मुस्लिम क्षेत्रों में दिखा असर#Varanasi #GyanvapiMandir #Gyanvapai #VaranasiCourt pic.twitter.com/R3Gp30zl77
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 2, 2024
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित व्यास जी दक्षिणी तहखाना में 31 साल पूजा- पाठ करने का आदेश बुधवार को दिया था। जिसको हिंदू पक्ष अपनी बहुत बड़ी जीत मान रही है। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ट्रस्ट द्वारा आम भक्तों को पूजा पाठ करने के लिए दर्शन शुरू कर दिया है। पूरे मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया ने विरोध दर्ज कराया है उन्होंने कहा कि मस्जिद परिसर में पूजा पाठ नहीं किया जा सकता है। इसके विरोध में अंजुमन इंतजाम या मस्जिद कमेटी द्वारा एक पत्र जारी कर शुक्रवार को वाराणसी बंद रखने की अपील की गई है। जिसके कारण वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र नई सड़क, दालमंडी, मदनपुर, जैतपुर, लोहता, बजरडीहा एवं नदेसर आदि क्षेत्र में दुकान बंद है। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रही है।
ज्ञानवापी परिसर में जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को हजारों की संख्या नमाजी उमड़े है। विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन, पीएसी, आरएएफ इत्यादि फोर्स लगाए गए हैं। इसको लेकर वाराणसी में अलर्ट जारी किया गया है। मुस्लिम समुदाय के लोग कुछ भी बोलने से बचते आ रहे है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें