रविवार को पीड़िता के पड़ोसी लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचे और उस पर तथा उसके पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान पिता का सिर फट गया और पीड़िता को भी गंभीर चोटें आईं।
वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता और पिता पर जानलेवा हमला : डंडों से पीटकर किया अधमरा, बाहुबली विजय मिश्रा के जेल जाने के बाद बढ़ा विवाद
Nov 03, 2024 20:31
Nov 03, 2024 20:31
पहले भी हो चुका है हमला
पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी 19 अक्टूबर को उस पर हमला हुआ था। उस दिन पड़ोसियों ने उसके घर में आग लगा दी थी, जिससे करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी उसके घर को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। पहले भी कई बार थाने में शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया कि पुलिस भी विरोधियों के साथ मिली हुई है और उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
बाहुबली विजय मिश्रा के जेल जाने के बाद बढ़ा विवाद
पीड़िता ने बताया कि 2022 में उसने विजय मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसमें धमकी, मारपीट और छेड़खानी जैसे आरोप शामिल थे। इसके बाद से विपक्षी उससे दुश्मनी मान बैठे हैं और जानलेवा हमले की साजिशें रच रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि विजय यादव, मनोज यादव और उनके परिवार के सदस्य लगातार उसे और उसके परिवार को धमकाते हैं। यहां तक कि उन्होंने उसके घर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और रास्ते को बाधित कर दिया है।
पुलिस पर आरोप
पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि घटना के बाद ADCP नीतू कादयान पुलिस बल के साथ उसके घर आईं और उसे धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि ADCP ने उसे रेप केस करने का शौक बताकर अपमानित किया और कहा कि वह उसे और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसा देंगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस विरोधियों के साथ मिली हुई है और उसके घर को तुड़वाना चाहती है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पीड़िता ने पुलिस पर विश्वासघात का आरोप लगाया है और कहा कि उसे और उसके परिवार को अपनी जान का खतरा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें