गाज़ीपुर न्यूज : रोजगार मेले में 164 प्रतिभागियों का चयन, 26 को मिला ऑफर लेटर

रोजगार मेले में 164 प्रतिभागियों का चयन, 26 को मिला ऑफर लेटर
UPT | आयोजित रोजगार मेला

Feb 22, 2024 18:26

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवा योजना के सहयोग से मां फेंकनी देवी जन सेवा ट्रस्ट दुल्लहपुर के तत्वाधान में गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

Feb 22, 2024 18:26

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवा योजना के सहयोग से मां फेंकनी देवी जन सेवा ट्रस्ट दुल्लहपुर के तत्वावधान में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 90 ग्राम पंचायत से 419 प्रतिभागी के टेस्ट के बाद 164 का चयन किया गया। जिसमें 26 को ऑफर लेटर दिया गया।

भाजपा सरकार में मिल रहा रोजगार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडे ने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार आई है, तब से गांव में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में मेधावी बच्चों को नोएडा, राजस्थान,  हरियाणा, मुंबई, वाराणसी सहित कई कंपनियों में चयन करके उनको अच्छी सैलरी दी जा रही है। जिससे आज के परिवेश में रोजगार खोजने की जरूरत नहीं है। रोजगार खुद दरवाजे पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में रोजगार की हवा पूरी तरह से बहाई जा रही है ।

ये लोग रहे मौजूद
उन्होने मां फेंकनी देवी जन सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक शिवनारायण प्रजापति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से लगातार रोजगार के अवसर जो खुले हैं, इससे क्षेत्र के लोगों का भी विकास हो रहा है। इस कार्यक्रम पर डॉ. ननक प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रमोद यादव, जय हिंद यादव, श्याम नारायण यादव, प्रमुख यादव, मनोज प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें