जनपद में एक हफ्ता पहले गुवाहाटी एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर सेवराई तहसील के बकनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। गाज़ीपुर पुलिस, स्वाट टीम, एसटीएफ व जीआरपी...
Ghazipur News : दरोगा की पिस्टल से कर दी फायरिंग, आरपीएफ जवानों की हत्या के आरोपी अरेस्ट...
Aug 27, 2024 15:04
Aug 27, 2024 15:04
Ghazipur News : जनपद में एक हफ्ता पहले गुवाहाटी एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर सेवराई तहसील के बकनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। गाज़ीपुर पुलिस, स्वाट टीम, एसटीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपी शराब तस्कर हैं और ये बिहार के रहने वाले हैं।
मृतकों के फोन और पर्स बरामद
जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी अभियुक्तों पटना निवासी विनय कुमार, प्रेमचंद कुमार, पंकज कुमार और वीरेंद्र कुमार को जनपद पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम, एसटीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। थाना गहमर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त प्रेमचंद कुमार की निशानदेही पर मृतक जवान प्रमोद और जावेद का मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया गया है। यह पर्स जावेद का था।
दरोगा की पिस्टल छीनी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सामान बरामदगी के दौरान अभियुक्त प्रेमचंद अचानक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और ट्रैक से नीचे झाड़ियां की तरफ भागकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे अस्पताल में दाखिल कराया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक सरकारी पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों में तमाम मुकदमे दर्ज हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें