Ghazipur News : एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सम्मानित, जानें क्या है खास...

एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सम्मानित, जानें क्या है खास...
UPT | सम्मानित किए गए एंबुलेंस पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन।

Aug 16, 2024 17:40

स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 और 108 एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खिल...

Aug 16, 2024 17:40

Ghazipur News : स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 और 108 एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। 

मरीजों की जान बचाने में मददगार होते हैं
एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित गोरा बाजार स्थित जिला अस्पताल में 102 और 108 एंबुलेंस का कार्यालय है। इस कार्यालय में जनपद के समस्त एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां साझा की गईं। उन्होंने बताया कि पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के क्विक रिस्पांस के चलते बहुत से मरीजों को पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाकर उन्हें नई जिंदगी देने में भागीदारी निभाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने से पूर्व एंबुलेंस के अंदर प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उनका प्रसव भी कराया जा चुका है। ऐसे ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलटों को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 108 एंबुलेंस की संख्या 37 और 102 एंबुलेंस की संख्या 42 है, जिसके माध्यम से मरीज को सेवा दी जा रही है।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, वाहिद खान, रामनाथ, राजेश, संजय खरवार, विशाल, हरिओम, विपिन ओझा, संतोष, शशि भूषण, बृहस्पति रमेश चंद्र, अजय अजीत, रमाशंकर, राम लखन, रंजीत, राकेश, शिवम आदि मौजूद रहे।

Also Read

जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

14 Jan 2025 06:26 PM

गाजीपुर गैंगस्टर एक्ट : जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें