Ghazipur News : मदरसा प्रबंधक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी

मदरसा प्रबंधक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
UPT | symbolic

Nov 03, 2024 21:21

जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में एक मदरसा प्रबंधक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

Nov 03, 2024 21:21

Ghazipur News : जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में एक मदरसा प्रबंधक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना का आरोप नगर पंचायत बहादुरगंज के अध्यक्ष और आईएस 191 के कथित सक्रिय सदस्य रियाज अहमद अंसारी पर लगाया गया है। इस सिलसिले में मदरसा प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने पुलिस चौकी बहादुरगंज में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।

10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर केस दर्ज
मदरसा संचालक हाफिज अब्दुल गनी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद की पत्नी ने मदरसे में फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी हासिल की थी। जब इस फर्जीवाड़े का पता चला, तो मदरसा प्रबंधन ने 2023 में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद से ही रियाज अहमद प्रबंधक से नाराज थे और लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। अब उन्होंने धमकी भरे लहजे में मदरसा प्रबंधक से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है।

रियाज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज 
प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि रियाज अहमद की ओर से उन्हें धमकियां मिल रही हैं, जिसमें पैसों की मांग न पूरी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस धमकी से मदरसा प्रबंधक और अन्य स्टाफ में भी दहशत का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कासिमाबाद थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत रियाज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
कासिमाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मदरसा प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही रियाज अहमद की गिरफ्तारी की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोष सिद्ध होने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

रंगदारी का मामला क्यों बना विवाद का विषय
इस पूरे मामले की शुरुआत रियाज अहमद की पत्नी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मदरसे में नौकरी पाने से हुई थी। 2023 में मदरसा प्रबंधक ने जब इस मामले में शिकायत दर्ज कराई, तो रियाज अहमद और उनके परिवार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और प्रबंधक पर दबाव बनाने का प्रयास किया। शिकायत के अनुसार, रियाज अहमद ने बदला लेने के इरादे से 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की, ताकि प्रबंधक को सबक सिखाया जा सके।

स्थानीय समुदाय में घटना को लेकर आक्रोश
घटना के बाद से बहादुरगंज में समुदाय के लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मदरसे जैसी धार्मिक और शैक्षिक संस्था को किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव से बचाया जाए और जो लोग अवैध तरीके से लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें