हाईकोर्ट पहुंचा अब्बास अंसारी : यूपी पुलिस की कार्रवाई को दी चुनौती, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

यूपी पुलिस की कार्रवाई को दी चुनौती, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
UPT | हाईकोर्ट पहुंचा अब्बास अंसारी

May 23, 2024 19:45

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जेल में बंद सुभासपा के विधायक अब्बास ने गाजीपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट खोले जाने को चुनौती दी है...

May 23, 2024 19:45

Ghaziapur News : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जेल में बंद सुभासपा के विधायक अब्बास ने गाजीपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट खोले जाने को चुनौती दी है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ कर रही हैं।

अब्बास ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से तीन सप्ताह का जवाब मांगा है। दरअसल, पुलिस ने दिसंबर 2022 में अब्बास की हिस्ट्रीशीट खोली। मामले की जानकारी होते ही अब्बास ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ कर रही हैं। विधायक के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने कोर्ट में अपनी दलीलें पेश की हैं। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीट खोले जाने विधायक अब्बास की छवि खराब हो सकती है। ऐसा करना उचित नहीं है। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में हिस्ट्री शीट खोली गई, जहां उनके खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई अब 22 जुलाई को होगी।

कासगंज जेल में बंद है अब्बास अंसारी
बता दें कि अब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद अब्बास अंसारी को उसके मृत पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए 10 और 12 जून के बीच पुलिस हिरासत में गाजीपुर स्थित उनके पैतृक स्थान पर जाने की अनुमति दी थी। इस बीच उसे दो दिन के लिए अपने परिवार के साथ भी समय बीताने की अनुमति दी गई।

Also Read

15 महिलाएं गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

22 Nov 2024 05:45 PM

वाराणसी वाराणसी में शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का पर्दाफाश : 15 महिलाएं गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का खुलासा हुआ है, जिसने कथा सुनने आई महिलाओं के गले से आभूषण चुराकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। और पढ़ें