Ghazipur News : गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
UPT | स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण करते गायत्री परिवार के लोग

Dec 03, 2024 20:16

जनपद के मंजुई स्थित गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया...

Dec 03, 2024 20:16

Ghazipur News : जनपद के मंजुई स्थित गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए। सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक प्रज्ञा योग का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. विजय यादव ने योगासन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चों की चंचलता का कारण उनकी प्राण ऊर्जा है, जिसे सही दिशा में लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार कार्य दिए जाएं, तो उनके हठी स्वभाव और नुकसान करने की प्रवृत्ति में बदलाव लाया जा सकता है।

गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
डॉ. विजय यादव ने आगे कहा कि योग, व्यायाम, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकारों से मुक्ति पाई जा सकती है। उनका मानना है कि यौगिक जीवन अपनाने से मानव जीवन सुखी हो सकता है और यह शांति तथा कष्टों से मुक्ति के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से वैचारिक और भावनात्मक पोषण मिलना चाहिए, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा दिशाहीन हैं, और गायत्री परिवार से जुड़कर वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।



डॉ. विजय यादव ने बच्चों की चंचलता और प्राण ऊर्जा के बारे में चर्चा की
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां समर्पित की और अपने मन की स्थिति को परिष्कृत किया। यज्ञ के महात्म्य पर बोलते हुए डॉ. यादव ने कहा कि यज्ञ से मन की पवित्रता, श्रद्धा और मेधावृद्धि प्राप्त होती है। यज्ञ करने से मनुष्य के मन को शुद्ध, पवित्र और निर्बल बनाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, ताकि पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ सके।

Also Read

शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

4 Dec 2024 05:09 PM

वाराणसी बिजली निजीकरण का विरोध : शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले वाराणसी के शास्त्री घाट पर बिजली निजीकरण और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सरकारी कंपनियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। और पढ़ें