दुल्हन की तरह सजाया गया गाजीपुर : अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, फूल बरसाकर किया अभिवादन

अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, फूल बरसाकर किया अभिवादन
UPT | अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़

May 29, 2024 22:00

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गाजीपुर के मिश्र बाजार चौराहे से चीतनाथ घाट तक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पारसनाथ राय के समर्थन में रोड शो किया।

May 29, 2024 22:00

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गाजीपुर के मिश्र बाजार चौराहे से चीतनाथ घाट तक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पारसनाथ राय के समर्थन में रोड शो किया। केंद्रीय गृहमंत्री मिश्र बाजार चौराहे पर बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण और रोड शो करने 6:20 पर पहुंचे। जैसे ही अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं सहित भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। भीड़ को देखकर गदगद हुए अमित शाह भी अपनी गाड़ी से निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुनः मिश्र बाजार चौराहे पर बने आदमकद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति मूर्ति पर अमित शाह ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद भी उन्होंने इकट्ठा हुई भारी जनमानस को विजय चिन्ह दिखाते हुए रोड शो प्रारंभ किया। रोड शो के दौरान उनके साथ लोकसभा उम्मीदवार पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील
जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में पाक अधिकृत कश्मीर से संबंधित नारे लिखे हुए थे। भारी हुजूम के बीच भारत माता की जयकारा लगाते हुए 400 पार का संदेश देते हुए रोड शो धीरे-धीरे मिश्र बाजार चौराहे से लाल दरवाजा ,प्रकाश टाकीज होते हुए चीतनाथ घाट पहुंचा। रोड शो के दौरान युवा, बच्चे ,पुरूष, महिलाएं ,पढ़ने वाले लड़के- लड़कियां और दूर-दराज से आए हुए कार्यकर्ता सभी लोग भारी उत्साह के साथ नारे लगाते हुए अमित शाह के रोड शो में चल रहे थे। इधर रोड शो के दौरान अमित शाह ने आसपास खड़े भीड़ तथा छतों पर इकट्ठा लोगों को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील भी किया। 

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, आर पी कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें