Ghazipur News : अब्बास अंसारी को भेजा गया कासगंज जेल, कोर्ट ने दी थी तीन दिनों की पैरोल

अब्बास अंसारी को भेजा गया कासगंज जेल,  कोर्ट ने दी थी तीन दिनों की पैरोल
UPT | गाजीपुर जेल से कासगंज जेल जाते हुए अब्बास अंसारी

Apr 13, 2024 19:43

अब्बास अंसारी को आज सुबह 4:38 बजे भोर में गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जेल के लिए रवाना किया गया। मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी को...

Apr 13, 2024 19:43

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : अब्बास अंसारी को आज सुबह 4:38 बजे भोर में गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जेल के लिए रवाना किया गया। मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी को कस्टडी पैरोल समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज उसे वापस कासगंज जेल भेजा गया। अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के फातिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन दिनों की पैरोल दी थी। आज पैरोल खत्म होने पर उसे कासगंज के लिए भारी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। 

10 अप्रैल को गाजीपुर लाया गया था
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल को अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी के फतिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इजाजत दी थी। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अब्बास को कासगंज जेल से 10 अप्रैल को गाजीपुर लाया गया था। फातिहा कार्यक्रम के साथ परिजनों से मिलने के बाद तीन दिनों से जेल में रह रहे अब्बास अंसारी को परिजनों के अलावा किसी और से मिलने की इजाजत नहीं थी। इस क्रम में कल उसकी पत्नी निकहत अंसारी और भाई उमर अंसारी जेल पहुंचकर अब्बास अंसारी से मुलाकात किए थे।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें