गाजीपुर में दर्दनाक हादसा : गंगा स्नान के दौरान डूबे दो किशोर, गांव में छाया मातम

गंगा स्नान के दौरान डूबे दो किशोर, गांव में छाया मातम
UPT | गंगा में डूबे युवकों की तलाश करती पुलिस

Oct 22, 2024 19:55

वीरेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र मोती शर्मा उर्फ अमन और अनिल शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी असफल रहे...

Oct 22, 2024 19:55

Short Highlights
  • गंगा स्नान के दौरान डूबे दो युवक
  • गोताखोर कर रहे खोजबीन
  • दाह संस्कार में शामिल होने आए थे दोनों युवक

Ghazipur News : गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में बारा गंगा घाट पर एक दुखद घटना सामने आई, जहां दो किशोर गंगा नदी में डूब गए। जानकारी के अनुसार, ये दोनों किशोर परिवार के साथ एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद स्नान के लिए गए थे। इस दौरान वीरेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र मोती शर्मा उर्फ अमन और अनिल शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी असफल रहे।

गोताखोर कर रहे खोजबीन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से खोजबीन शुरू की। कई घंटों तक चलाए गए इस अभियान में नाव का सहारा लेकर जाल डालकर तलाश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों किशोरों के शव नहीं मिले थे। गहमर थानाध्यक्ष राम सजन नागर ने पूरी टीम के साथ गंगा घाट पर मौजूद रहकर बचाव कार्य का संचालन किया।



मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय एसडीएम संजय यादव, ग्राम प्रधान आजाद खान और समाजसेवी अनिल यादव भी मौके पर पहुंचे। गांव में इस घटना से शोक की लहर है और मृतक किशोरों के परिवार में गहरा दुख छाया हुआ है। स्थानीय समुदाय इस दुर्घटना से मर्माहत है।

ये भी पढ़ें- त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत : दिवाली-छठ पर घर जाना होगा आसान, NCR ने दिया 130 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

Also Read

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वाराणसी में शंखनाद, बाइक रैली निकाली गई

22 Oct 2024 08:09 PM

वाराणसी Varanasi News : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वाराणसी में शंखनाद, बाइक रैली निकाली गई

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शंखनाद एवं बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले निकाली... और पढ़ें