गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई...
डीएम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर सख्ती : योजनाओं की प्रगति में सुधार के दिए आदेश
Jan 16, 2025 18:16
Jan 16, 2025 18:16
Ghazipur News : गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड दर्पण के माध्यम से यह बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति पर चर्चा की गई।
विभागों की धीमी कार्य शैली पर नाराजगी जताई
बैठक में जिलाधिकारी ने कई विभागों की कम प्रगति पर नाराजगी जताई। खासकर नहरों की सफाई के काम की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और देवकली पंप कैनाल के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकते हुए तत्काल स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजनाओं की कम प्रगति पर वेतन रोकने का आदेश दिया।
यूपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा
साथ ही जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर यूपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए कम प्रगति पर जिला प्रोविजन अधिकारी को निर्देश दिया कि वे बीएसए, सीएमओ और डीआईओएस के साथ मिलकर 20 दिनों के अंदर 10,000 आवेदन एकत्र करें। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारियों को फैमिली पहचान पत्र अभियान चलवाने का आदेश दिया। कृषि और सिंचाई के मामले में जिलाधिकारी ने देवकली पंप नहर के अधिशासी अभियंता को नहरों की सफाई और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके माध्यम से किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के प्रयास किए जाएंगे।
पात्र सरकारी योजनाओं से न रहे वंचित
कुंभ मेला के दौरान खंड विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए कि वे आवारा पशुओं की व्यवस्था करें ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। जनकल्याणकारी योजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन की आवश्यकता को जोर देते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडे, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
17 Jan 2025 12:07 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम कैंट स्टेशन एवं टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही... और पढ़ें